रामपुर : आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट में दो गवाहों के हुए बयान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही तारीखें, अब पांच जून को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में बुधवार को इकराम और साबिर ने कोर्ट पहुंचकर बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 5 जून को सुनवाई होना है।
       
बताते चलें कि वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था। जिसमें आजम खां को सपा बसपा गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया था। आजम खां ने जनसभाओं को संबोधित किया था। इस मामले में उन्होंने एक अधिकारी सहित अन्य लोगों पर टिप्पणी कर दी थी। जिसमें शहजादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।

 जिसकी सुनवाई मौजूदा समय में एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में आजम खां के अधिवक्ता की ओर से गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की गई थी। जिसके बाद से कोर्ट में गवाहों को बुलाया जा रहा है। उसी के चलते बुधवार को इकराम और साबिर कोर्ट पहुंचे। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आजम खां की ओर से दो गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं। अब इस मामले में पांच जून को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर-बरेली हाइवे पर सड़क हादसा, एक की मौत, अन्य तीन घायल

संबंधित समाचार