बरेली: जल्द जिला अस्पताल में शुरू होगी सीटी स्कैन जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मशीन के पार्ट अलग-अलग कर लाए जाएंगे, शासन से नामित कंपनी की टीम ने किया सर्वे

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में जल्द मरीजों को सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते मशीन नहीं आ पा रही थी। नामित कंपनी ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। सोमवार को कंपनी की टीम ने अस्पताल में सर्वे करने के बाद मशीन के पार्ट अलग-अलग कर लाने की बात कही।

छह माह पहले शासन की ओर से जिला अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन लगाने के आदेश दिए गए थे। बजट स्वीकृत करते हुए कंपनी को नामित किया गया था। इसी बीच कुतुबखाना पुल निर्माण शुरू हो गया।ऐसे में बड़े वाहन से मशीन को अस्पताल तक पहुंचाना संभव नहीं था। इसके चलते मशीन लाने की प्रक्रिया अधर में लटक गई थी।

बीते दिनों मरीजों की परेशानी को देखते हुए एडीएसआईसी ने कंपनी को पत्र लिखकर सर्वे करने को कहा था। इसपर कंपनी की टीम ने अस्पताल का सर्वे कर एडीएसआईसी को बताया कि मशीन के पार्ट अलग-अलग कर लाए जाएंगे। बाद में सभी पार्ट्स इंस्टाल कर दिए जाएंगे।

एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जल्द सीटी स्कैन जांच शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिस कमरे में मशीन को इंस्टाल किया जाएगा, वहां बिजली कनेक्शन का लोड भी बढ़वा दिया गया है। अन्य तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार