बरेली: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा ट्रेड यूनियन फेडरेशन, साक्षी हत्याकांड पर भी जताया रोष

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। विगत महीने से न्याय की मांग कर रहीं महिला पहलवानों के खिलाफ जो क्रूरता पूर्वक दमन नीति अपनाई गई है इसके विरोध में बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन उतर आया है। इसके साथ ही दिल्ली सहित अन्य घटनाओं को लेकर भी यूनियन में रोष है। जिसको लेकर आज उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया बहुत ही खेद का विषय है दिल्ली में धरना दे रहीं महिला पहलवानों के साथ दमनकारी क्रूरता पूर्वक घटना की जाती है जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। 28 मई को महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस की घटना बहुत ही निंदनीय है। भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा वह देश में जनतांत्रिक अधिकारों का हनन का पुरजोर विरोध करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि अयोध्या में छात्रा की हत्या का विरोध करते हैं। इस अपराध को करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। वहीं दिल्ली में हुई नाबालिग साक्षी की हत्या को लेकर उन्होंने मांग की है कि हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपनी इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ये भी पढे़ं- बरेली: गैर कानूनी रूप से केबल टीवी की सेवाएं की बंद, जिलाधिकारी के पास पहुंचे केबल ऑपरेटर

 

संबंधित समाचार