Pilibhit: गुमशुदगी के दूसरे ही दिन मिली छात्र की लाश, हत्या या खुदकुशी! जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। दो दिन से लापता चल रहे छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। परिजन ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई। फिलहाल पुलिस शव पोस्टमॉर्टम को भेज छानबीन में जुट गई है। 

घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया की है। यहां के निवासी प्रेम प्रकाश ने एक दिन पहले कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनका 16 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार 31 मई को सुबह आठ बजे घर से खेत पर टहलने जाने की बात कहकर गया था।

दोपहर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मगर कहीं भी उसका पता नहीं लगा। छात्र नगर के एसआरएम इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में अध्ययनरत बताया। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश रही थी।

इसी बीच दूसरे ही दिन शुक्रवार सुबह छात्र का शव गांव के बाहर फंदे से लटका मिला तो भीड़ जमा गई। पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाएं। परिजन का रोकर बुरा हाल रहा। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी गई थी। शव पोस्टमॉर्टम को भेज पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: राज्यमंत्री के काफिले की गाड़ी हटाने को लेकर विवाद, सुरक्षा कर्मियों ने भाजपाई को पीटा

संबंधित समाचार