हरदोई: मकान साफ-सफाई के दौरान घर मालिक पर गिरा लिंटर, मौत

हरदोई: मकान साफ-सफाई के दौरान घर मालिक पर गिरा लिंटर, मौत

हरदोई। साफ-सफाई कर रहे मकान मालिक के ऊपर अचानक लिंटर गिर पड़ा, जिससे वह मलबे के नीचे दब गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। उसी बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि साण्डी थाने के चन्दसौरा गांव निवासी 34 वर्षीय मनोज कुमार राजपूत गुरुवार को अपने मकान की साफ-सफाई कर रहा था,उसी बीच मकान का लिंटर एका-एक भरा-भरा कर ढह गया, मनोज उसके मलबे में दब गया। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। 

सभी ने किसी तरह मनोज को ज़ख्मी हालत में मलबे से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए ले जाने का बंदोबस्त करने लगे। उसी बीच लिंटर के गिरने से उसके मलबे में दब कर ज़ख्मी हुए मनोज ने दम तोड़ दिया। हादसे से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, जानें पूरा मामला