रामपुर : दवाई लेकर घर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
रामपुर, अमृत विचार। कार की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल का इलाज चल रहा है।
मसवासी के रहने वाले नवाब जान अपनी मां सरवरी को शुक्रवार को दवा दिलाने के लिए बाइक से बाजपुर गया था। देर शाम को वहां से वापस लौटते समय रास्ते में मानपुर गुरुदारे से आगे तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : कार नहीं मिली तो की विवाहिता की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
