
कानपुर: विधायक जी का भतीजा हूं, जरा कायदे में रहना.... मामूली टक्कर से भड़के बाइक सवार, पुलिस से की धक्का-मुक्की, देखें Video
कानपुर/अमृत विचार। नजीराबाद की गुमटी बाजार में शुक्रवार को बाइक सवारों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। बाइक सवार मांफी मांगने के बजाय स्कूटी सवार से भिड़ गए। धमकी दी कि मै विधायक का भतीजा हूं, जरा कायदे से रहना। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार उनसे भी भिड़ गए। धक्का मुक्की कर मोबाइल छीन लिया। हालांकि बाद में उसे वापस कर दिया गया। इधर, वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 3, 2023
चमनलाल मार्केट के पास रहने वाले विश्वा विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी गुमटी बाजार में सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही विश्वा चुहहिल हो गए। जिस पर भड़के लोगों ने बाइक सवार आकर्ष को दबोच लिया तो उसने फोन कर संस्कार शर्मा और मयंक अरोड़ा को बुला लिया। आरोप है कि दोनों पहुंचते ही दूसरे पक्ष से मारपीट करनी शुरू कर दी। बाजार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवार युवकों ने खुद का विधायक का भतीजा बताते हुए धमकी दी।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवकों ने अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की। इसबीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। इसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-UP के टॉप 61 बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल गोरखपुर के दुर्दांत माफिया राकेश यादव ने किया सरेंडर
Comment List