लखनऊ : लोहिया संस्थान में थैलेसीमिया के मरीजों को चढ़ाया जा सकेगा खून

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के ब्लड एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में ही थैलेसीमिया ग्रसित मरीजों को खून चढ़वाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां छह बेड की अलग से यूनिट तैयार की गई है। एक सप्ताह के अंदर मरीजों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी।

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि संस्थान में रोजाना डायलिसिस के लिए 70 से 80 मरीज आते हैं। इनमें से 30 मरीजों का ही डायलिसिस हो पाता है। इस वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। थैलेसीमिया के मरीजों को बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत होती है। इन्हें ब्लड बैंक से खून निशुल्क मिल जाता है, लेकिन ब्लड खून चढ़वाने की अलग से सुविधा न होने के कारण इन्हें अन्य विभागों में भटकना पड़ता है। एनएचएम की मदद से इस यूनिट का संचालन किया जाएगा। यहां सभी आवश्यक चीजों की पूर्ति व कर्मचारियों को वेतन भी एनएचएम से ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें - गोंडा : पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी की गयी तबादला सूची

संबंधित समाचार