मुरादाबाद : निष्प्रयोज्य वस्तुओं का दोबारा उपयोग कर बचाएं पर्यावरण
मेरी लाइफ मेरा शहर के अन्तर्गत ट्रिपल आर सेंटर के माध्यम से किया जागरूक
मुरादाबाद, अमृत विचार। केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन के साथ स्कूलों के छात्र छात्राओं ने कदम बढ़ाया है। बोनी एनी पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में निष्प्रयोज्य सामग्री को दोबारा प्रयोग के लिए जागरूक किया गया।
नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी ने कबाड़ से जुगाड़ को सार्थक करने के लिए ट्रिपल आर (रिड्यूस, रियूज और रिसाइक्लिंग) के बारे में बताया। बोनी एनी पब्लिक स्कूल, एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी, शिरडी साईं पब्लिक स्कूल, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर निष्प्रयोज्य प्लास्टिक सामग्री, खिलौने, पुरानी किताबें, इस्तेमाल किए कपड़े, जूते चप्पल को दोबारा प्रयोग करने लायक बनाकर दिखाया। उनके बनाई कृतियों को देखकर उप नगर आयुक्त निशा मिश्रा और सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने सराहा।
सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में ट्रिपल आर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने किया। इसमें छात्र छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं से घरेलू उपयोग और सजावटी सामग्री बनाई। प्लास्टिक की सामग्री और बोतल से कई आकर्षक सामग्री बनाकर दिखाया। सहायक नगर आयुक्त ने उनका उत्साह बढ़ाया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
मुरादाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति लाइफ प्रतिज्ञा कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्चुअल रुप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पंचायत भवन सभागार में सुबह नौ बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ट्रिपल आर माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसमें जन प्रतिनिधि और मीडिया के प्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हिंदू युवती को मोहन बनकर मेहरबान ले जा रहा था कलियर, RSS की महिला पदाधिकारी ने पकड़ा...स्टेशन पर हंगामा
