हादसा : शौचालय के टैंक में डूब कर अबोध बालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दरियाबाद / बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार की दोपहर एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय के टैंक में डूब कर  एक अबोध बालक की मौत हो गयी । पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है । 

दरियाबाद कस्बा के मोहल्ला खिन्नी तले निवासी नूर मोहम्मद के डेढ़ वर्षीय पुत्र आयान घर में खेल रहा था वह खेलते खेलते निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय के  टैंक में गिर गया। जिसमें उसकी डूब कर मौत हो गयी परिजनों की नजर जब टैंक पर पड़ी तो उसमें आयान अचेत अवस्था मे दिखा बाहर निकाला तो उसकी मौत हो गयी थी । मौत की जानकारी होने से घर मे कोहराम मच गया । घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयी ।

ये भी पढ़ें -यूपी पीडब्ल्यूडी विभाग ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, अब क्षेत्र में बनवा सकेंगे 6 करोड़ की डबल कनेक्टिवटी सड़कें

संबंधित समाचार