बदायूं: गंगा स्नान के दौरान दो डूबे, बच्चे की मौत, युवक को बचाया
उझानी/बदायूं, अमृत विचार। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को गंगा घाटों पर स्नान हुआ। हजरतपुर क्षेत्र में एक बच्चा और उझानी क्षेत्र में युवक डूब गया। गोताखोरों ने युवक को बचा लेकिन बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार में कोहराम मच गया। थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव कलाकंद निवासी छोटे लाल रविवार को अपने परिजन और ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान के लिए क्षेत्र के रामगंगा घाट पर गए थे।
घाट पर बहुत भीड़ थी। उनका आठ वर्षीय बेटा सरवन उर्फ पोखी स्नान के लिए रामगंगा में घुस गया। स्नान करने के दौरान वह गहराई में चला गया। कुछ समय के बाद परिजनों ने देखा तो सरवन कहीं नजर नहीं आया। कुछ समय के बाद वह रामगंगा में गोता खाते दिखा।
रामगंगा घाट पर चीख पुकार मच गई। परिजन, घाट पर मौजूद लोग और गोताखोर बच्चे को बचाने के लिए रामगंगा में कूद गए। तकरीबन आधा घंटे के बाद सरवन को रामगंगा से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव लेकर घर चले गए। थाना हजरतपुर पुलिस को हादसे की जानकारी हुई तो गांव पहुंची।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। वहीं कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी निवासी दीप किशोर पुत्र कमल किशोर गंगा स्नान करने के लिए कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला स्थित गंगा घाट पर गए थे। स्नान के दौरान वह तेज बहाव में बह गए।
युवक को डूबता देखकर चीख पुकार मच गई। गोताखोर गंगा में कूद गए। कुछ ही समय के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने युवक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है।
गंगा में लापता युवक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी
उझानी। शनिवार को जिला कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव भिटोना निवासी पप्पू पुत्र ओमप्रकाश श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कलश विसर्जन के लिए परिजन और ग्रामीणों के साथ कछला गंगा घाट आए थे।
जहां स्नान के दौरान अभय कुमार पुत्र उदयवीर और अरविंद उर्फ आनंद पुत्र भरत सिंह गंगा में पूर्वी दिशा में लगभग एक किलोमीटर दूर लापता हो गए थे। फ्लड पीएसी और गोताखोरों ने देर शाम तक गंगा में युवकों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था।
रविवार की सुबह से भी गंगा में तलाश शुरू की गई। लगभग 18 घंटों के बाद सुबह लगभग 9 बजे गंगा घाट से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर जिला कासगंज क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के पास अभय कुमार का शव बरामद हो गया लेकिन अरविंद का पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कासगंज क्षेत्र में युवक का शव मिल गया है। परिजन शव अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ें : जनता का काम करते वक्त यह मत देखना आपको वोट दिया या नहीं दिया: आबिद रजा
