बरेली: कार्रवाई का नहीं डर...इसलिए बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ा रहे वाहन
परिवहन निगम सुस्त, 50 फीसदी वाहनों में अभी तक नहीं लग पाई हाई सिक्योरिटी
बरेली, अमृत विचार : परिवहन निगम की सुस्ती के चलते अभी तक शतप्रतिशत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाई है। 50 फीसदी वाहन ऐसे हैं, जो बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। अफसर रोकथाम को लेकर अभियान नहीं चला रहे हैं, इसलिए वाहन चालकों में कार्रवाई का डर भी नहीं है।
ये भी पढ़ें - बरेली: ई रिक्शा से शहामतगंज में ट्रैफिक अव्यवस्था पर जताया रोष
जिले में 7,79,203 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से 43,203 व्यावसायिक और 7.36 लाख निजी वाहन शामिल हैं। शासन के निर्देश थे कि 15 फरवरी तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा दी जाए, लेकिन अफसर अभी तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा पाए हैं।
नियम के अनुसार पहली बार बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। उसके बाद जितनी बार पकड़े जाएंगे, संबंधित वाहन चालक से 10-10 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि, नवंबर 2021 के बाद कोई भी वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन: चार पहिया या दो पहिया वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं तो www.siam.in पर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आरसी होना जरूरी है। वेबसाइट पर आरसी की डिटेल अपलोड करनी होगी। जिस कंपनी का वाहन है, उसी के शो-रूम से नंबर प्लेट मिलेगी। इसके लिए शुल्क ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा। सात से आठ दिन में नंबर प्लेट मिल जाती है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। आरसी और गाड़ी ट्रांसफर कराने समेत अन्य काम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर नहीं किए जा रहे हैं। =दिनेश कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन
ये भी पढ़ें - बरेली: अमॉक्सिलीन और जेंटामाइसिन इंजेक्शन को लेकर प्रदेश में अलर्ट
