बरेली: ई रिक्शा से शहामतगंज में ट्रैफिक अव्यवस्था पर जताया रोष

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर समस्या के समाधान की करेंगे मांग

बरेली,अमृत विचार : ई रिक्शा की भरमार ने शहामतगंज थोक बाजार का व्यवसाय प्रभावित कर दिया है। हर समय लगने वाले जाम से ग्राहक दुकानों में नहीं आ पा रहे हैं। इसको लेकर बरेली मर्चेंट एसोसिएशन में रोष है। एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को एसपी ट्रैफिक से मिलकर समस्या रखेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: अमॉक्सिलीन और जेंटामाइसिन इंजेक्शन को लेकर प्रदेश में अलर्ट

शहामतगंज कार्यालय में हुई बरेली मर्चेंट एसोसिएशन की मासिक बैठक में बरेली में ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की गई। व्यापारियों ने कहा कि शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां यातायात सुचारू चल रहा हो। शहामतगंज, सैलानी, बड़ा बाजार, नावल्टी सहित तमाम जगहों पर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि: इससे पूर्व व्यापारियों ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी। रेल मंत्री को ईमेल के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि नई ट्रेन चलाने के बजाए रेल पटरियों को व्यवस्थित करने, यात्रियों की सुविधा और जानमाल के प्रति भी ध्यान रखा जाए।

बैठक में बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के प्रभारी जफर बेग, राजीव एरन, कैसर रजा, कृष्ण कुमार वर्मा, कैफ़ी उल्लाह, विजय कुमार, आमिर लवी, सुनील कुमार, रहिल खान, राज कुमार अग्रवाल आदि रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: हादसे में दो चालकों की मौत, 18 घंटे बाद मिला एक का सिर

संबंधित समाचार