
मालदीव में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही Sunny Leone, पति और बच्चों के साथ पूल में की मस्ती
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही है। सनी लियोनी इन दिनों अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ मालदीव्स में वेकेशन मना रही हैं,
जिसका एक वीडियो उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सनी फैमिली के साथ इंजॉय करती हुई नजर आ रही है।
इस वीडियो में सनी पति डेनियल और अपने तीन बच्चों बेटी निशा और जुड़वां बेटों नूह और अशेर के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘यही है @डर्टी99 और मैं इसके लिए बहुत मेहनत करती हूं। निशा, अशेर और नूह की ये स्माइल।'
https://www.instagram.com/p/CtGF0Hwgn5E/
इससे पहले सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन फोटोज में सनी पूल के अंदर खड़े हो कर पोज दे रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बच्चों को स्विमिंग करते हुए देखना'।
https://www.instagram.com/p/Cs_jYHKhgkN/
ये भी पढ़ें:- Gufi Paintal Passed Away : नहीं रहे टीवी शो महाभारत के 'शकुनी मामा' गूफी पेंटल, 79 वर्ष की आयु में निधन
Comment List