बरेली: प्रत्याशियों को लेखा की जांच के लिए तीन दिन का और समय

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेखा की जांच के लिए तीन दिन का और समय दिया गया है। इन तीन दिनों में प्रत्याशी कोषागार आकर खर्चे की जांच करा सकते हैं। नगर निगम में मेयर, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद पद का चुनाव लड़ने वाले अधिकांश प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च की सूची कोषाधिकारी कार्यालय में मुहैया करा दी है। कुछ ने अभी तक खर्च का ब्योरा नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: प्रेमी से विवाद होने पर छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

मुख्य कोषाधिकारी पारस नाथ गुप्ता ने बताया कि प्रत्याशियों को 6, 7 और 8 जून के बीच में आरओ के पास पहुंचकर चुनाव में हुए खर्चे की जांच कराने का समय और दिया गया है, जो खर्च की जानकारी देने नहीं आते हैं तो उनकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: क्या आपने आधार कार्ड कराया Update?, न करें अनदेखा...नहीं तो मिल नहीं पाएगा योजनाओं का लाभ

संबंधित समाचार