मुरादाबाद: कार चालक ने साले-बहनोई को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दुल्हे के लिए हार लेने आए थे दोनों, बाइक पर थे सवार

डिलारी, अमृत विचार। शादी की खुशियां उस समय मातम के बदल गईं  जब दुल्हे के लिए हार लेने आ रहे बाइक सवार साले-बहनोई को इनोवा कार ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। चालक कार लेकर फरार हो गया। परिजनों ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। 

थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर के पास इस्लाम नगर डिलारी रोड पर  गांव सलेम सराय व चटकली की मढैया निवासी नन्हे के पुत्र आरिफ की बरात रविवार को गांव सिहाली खद्दर में गई थी। सोमवार को आरिफ के साले दानिश पुत्र सुबराती की बरात लालपुर जानी थी। इसकी तैयारियां की जा रही थीं।

आरिफ का छोटा भाई आसिम और उसका बहनोई जिला रामपुर थाना टांडा क्षेत्र के गांव अधीन नगर निवासी मोहम्मद असद दूल्हे के लिए हार खरीदने बाइक से जा रहे थे। तभी गांव काजीपुरा के पास इस्लामनगर-डिलारी रोड पर सामने से इनोवा कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे गांव चटकली की मडैयो निवासी आसिम (18) और मोहम्मद असद (20) की मौके पर मौत हो गई। इस बीच  कार चालक मढैयो निवासी आरिफ उर्फ लंगड़ा मौके से भाग गया। पुलिस को घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पत्नी के बीमार होने पर अमरोहा से वापस लौटे राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार

संबंधित समाचार