संभल: अदालत में महिला ने पति पर तानी लाइसेंसी पिस्टल, मचा हड़कंप
नायब तहसीलदार की अदालत में दोपहर 2:20 बजे का मामला, दंपति के बीच चल रहा है केस, केस में तारीख मिलने के बाद पत्नी ने उठाया कदम, अफरा-तफरी मची, पुलिस पहुंची
संभल/चंदौसी, अमृत विचार : नायब तहसीलदार की अदालत में सोमवार दोपहर करीब 2:20 पर महिला ने अपने पति पर पिस्टल तान दी। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पिस्टल कब्जे में ले ली है। पति की ओर से तहरीर दी गई है। अधिवक्ता आशीष कुमार का अपनी पत्नी प्रीति वर्मा से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।
यह मामला नायब तहसीलदार निश्चय कुमार की अदालत में विचाराधीन है। अधिवक्ता के अनुसार पूर्व में उसने एक प्रॉपर्टी ग्राम असालतपुर जारई में अपनी पत्नी प्रीति वर्मा के नाम खरीदी थी। आरोप है कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर पत्नी उस प्रॉपर्टी को बेचना चाहती है। अधिवक्ता ने नायब तहसीलदार की अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था।
आरोप है कि सोमवार को दोपहर करीब 2:20 बजे अधिवक्ता तारीख पर कोर्ट आए थे। तभी पत्नी ने पर्स से लाइसेंसी पिस्टल निकाला और जान से मारने की नियत से अधिवक्ता पति पर तान दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अधिवक्ता का बचाव किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल कब्जे में कर महिला को हिरासत में ले लिया।
पहले भी हो चुका है अधिवक्ता पर हमला: अधिवक्ता आशीष कुमार ने बताया कि पत्नी पहले भी उन पर हमला कर चुकी है। 22 मई को नायब तहसीलदार की अदालत में वह नियत तिथि पर आया था। उस समय भी पत्नी ने उस पर ईंट से हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय भी उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। इसकी जांच एसआई पवन कुमार को सौंपी गई थी।
महिला अपना पर्स खोल रही थी। इस दौरान अचानक पर्स में रखी पिस्टल निकल कर गिर गई। इसके बाद पुलिस बुला ली गई। पिस्टल तानने की बात स्पष्ट नहीं है।-निश्चय कुमार, नायब तहसीलदार
प्राथमिक छानबीन में पिस्टल तानने की बात प्रतीत नहीं हो रही। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।-सत्येंद्र सिंह पवार, प्रभारी निरीक्षक
19. तहसील में घटना के बाद तहसीलदार कक्ष में अपनी बात रखता अधिवक्ता।
20. तहसील में घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व मौजूद भीड़।
ये भी पढ़ें - संभल: गंगा में डूबे शिक्षक और दो किशोरों के मिले शव, गंगा घाटों पर रविवार को डूबे थे तीनों
