प्रतापगढ़ : भारत सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से मुखातिब हुए राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । झारखंड प्रदेश के भाजपा महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद सोमवार को अफीम कोठी सभागार में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने भारत सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर घर तक दस्तक दे रही है। जनता का जीवन स्तर पहले से बहुत सुधर गया है और आतंकी घटनाएं भी बंद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में दुनिया में देश की साख भी सशक्त हुई है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए जनहितैषी बताया।

ओडिशा रेल हादसे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि सरकार ने इसे सीबीआई के हवाले कर दिया है इसमें जो भी दोषी होंगे वह दंडित किए जाएंगे। देश को बेचने और अपनी तिजोरी भरने का काम करने वाली कांग्रेस को रेल मंत्री से इस हादसे को लेकर इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने मेडिकल कालेज, बाईपास, रेलवे स्टेशन के कार्यों,पुलिस बूथ,पुलिस चौकियों सहित जिले में विकास कार्यों की अपनी उपलब्धियों को गिनाया। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने भी कराये गए विकास कार्यों एवं भविष्य की रूपरेखा रखी।

भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र,जिला महामंत्री पवन गौतम,शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,अशोक मिश्र,राघवेंद्र शुक्ल मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम में 9090902024 पर मिस्ड कॉल कर सम्पर्क से समर्थन अभियान का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : बदमाशों ने तमंचा सटाकर सर्राफा कारोबारी से छीना गहनों से भरा बैग

संबंधित समाचार