बरेली: डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दूसरे दिन दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बेहटा जागीर के रहने वाले 50 वर्षीय तेजपाल ने बताया कि 2 दिन पहले गांव के ही रहने वाले मनीष लवली नन्नू से डीजे पर विवाद हो गया था। जिसके चलते रास्ते में घेर  कर उन्होंने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।। जिसमें तेजपाल के परिवार के सदस्यों को गंभीर चोट आई है। इस दौराम तेजपाल के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक साल से ज्यादा का समय गुजर गया नहीं आया परीक्षा का परिणाम

 

संबंधित समाचार