बहराइच : चूल्हे की चिंगारी से चार मकानों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, विशेश्वरगंज, बहराइच । जिले के बारीपुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। लपटों ने पड़ोस के तीन अन्य मकानों को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते चार मकान जलकर राख हो गए। बता दें लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखापुर के मजरा बारीपुरवा निवासी रंजीत का मकान फूस का बना हुआ है। रंजीत के घर की महिलाएं मंगलवार सुबह खाना बना रही थीं। खाना बनाते समय चूल्हे से भड़की चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन चल रही पछुआ हवा के चलते लपटों ने पड़ोसी रंजीत, केदार और मंगरे के मकान को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सभी मकान जलकर राख हो गये। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन सूचना के बाद भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, अग्निकांड में ग्रामीणों के घर में रखा नगदी अनाज कपड़ा और बर्तन सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने से तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अभी रिपोर्ट तहसील को नहीं मिली है। लेखपाल द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत चार पर केस

संबंधित समाचार