संभल: स्विमिंग पूल में नहा रहे युवक की डूबकर मौत, संचालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिना अनुमति व सुरक्षा इंतजामों के संचालित किया जा रहा था स्विमिंग पूल

DEMO IMAGE

बहजोई, अमृत विचार। अपने फुफेरे भाई के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया युवक डूब गया। परिजन युवक को लेकर तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कार्रवाई के डर से स्विमिंग पूल संचालक मौके से फरार हो गया।

नगर के मोहल्ला कुरेशियान निवासी छोटे का 18 वर्षीय पुत्र अजहर मंगलवार दोपहर एक बजे अपने फुफेरे भाई हसनैन के साथ विसारू मार्ग पर बिना अनुमति व बिना सुरक्षा व्यवस्था के संचालित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। स्विमिंग पूल के संचालक ने दोनों युवकों से नहाने के एवज में 50-50 रुपए शुल्क लिया था।

अजहर व हसनैन स्विमिंग पूल में नहाने लगे। कुछ देर बाद हसनैन बाहर आ गया। मगर अजहर पानी में कूदने के बाद ऊपर नहीं आ सका। यह देख पूल में नहा रहे लोगों ने उसे तलाश किया। तब अजहर पूल में बेहोशी की हालत में मिला। उन्होंने अजहर को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी।

आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और अजहर को तत्काल सीएचसी ले गये। यहां चिकित्सक ने अजहर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस से परिजनों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- संभल: अभियान में 20 अवैध ई-रिक्शा सीज, मची खलबली

संबंधित समाचार