अलीगढ़ : पानी की टंकी पर चढ़ा था मजदूर, बन्दर के डराने पर कई फिट नीचे गिरा - हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। जिले में बंदरों का आतंक काम नहीं हो रहा है। मंगलवार देर शाम को एक मजदूर को बंदरों ने ऐसा डराया कि बेचारा पानी की टंकी से कई फिट नीचे गिर गया। उसके सिर से खून बहने लगा, गंभीर हालत में उसका इलाज अब आगरा में चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार जल निगम की विजयगढ़ नगर पंचायत में पानी की टंकी पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। मंगलवार की शाम मजदूर पवन पुत्र गौतम निवासी सिकन्द्राराऊ पानी की टंकी के तीसरी मंजिल पर मरम्मत कर रहा था। कुछ सामान लेने के लिए वह नीचे सीढ़ियों से जा रहा था, तभी एक बंदर ने पानी की टंकी पर लगी बल्लियों को जोर से हिला दिया और मजदूर पर झपटा। इसके चलते वो कई फिट नीचे जमीन पर गिर गया। 

साथी मजदूर उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची चिकित्सक ने सिर से काफी खून बहने पर टांके लगाकर उसे रेफर कर दिया। मजदूर को इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें -Breaking News : लखनऊ में नामी बिल्डर के ठिकानों पर आईटी की Raid

संबंधित समाचार