लखनऊ में अमरावती बिल्डर्स के ठिकानों पर आईटी की Raid 

लखनऊ में अमरावती बिल्डर्स के ठिकानों पर आईटी की Raid 

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में नामी बिल्डर अमरावती बिल्डर्स के कई ठिकानों पर सुबह सात बजे से इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है। सूत्रों के अनुसार बिल्डर के गोमतीनगर स्थित दो बंगलों और हजरतगंज स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई बिल्डर फर्म पर इनकम टैक्स में हेराफेरी की शिकायत पर की गई है। छापेमारी में फर्म के बैंक खाते और वित्तीय लेनदेन के आलावा टैक्स इनवॉइस की जांच की जा रही है।  

ये भी पढ़ें -धर्मान्तरण मामला : UP एटीएस टीम ने गाजियाबाद में डाला डेरा, कई शहरों में फैले रैकेट की जांच शुरू

Post Comment

Comment List