बरेली: पंचायत भवन में गंदगी, बिजली की व्यवस्था मिली ठप
लखनऊ से पहुंची विभागीय उपनिदेशक ने गांव सुनौरा मुरारपुर और शहबाजपुर का किया निरीक्षण, शहबाजपुर में सीएससी और पंचायत भवन में कई अनियमितताएं मिलने पर सचिव को फटकार लगाई
बरेली, अमृत विचार: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान (आरजीएसए) की नोडल और पंचायत राज विभाग लखनऊ की उपनिदेशक प्रवीना चौधरी बुधवार को बरेली पहुंची। उन्होंने भुता ब्लाॅक के सुनौरा मुरारपुर और शहबाजपुर गांव में पंचायत घर, जनसेवा केंद्र, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। इनमें शहबाजपुर ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर खामियां मिलने पर प्रधान और सचिव की जमकर फटकार लगाई।
डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार के साथ वह सबसे पहले गांव सुनौरा मुरारपुर पहुंची। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक को जनसेवा केंद्र बंद मिला। ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की पत्रावली मांगीं। पंचायत भवन की स्थिति बेहतर मिलने पर डीपीआरओ की प्रशंसा की। इसके अलावा गांव शहबाजपुर में सीएससी और पंचायत भवन में कई अनियमितताएं मिलीं।
जन सेवा केंद्र खुला था लेकिन यहां इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। पंचायत भवन में गंदगी और बिजली की व्यवस्था नहीं थी। पंचायत सहायक और ग्रामवासियों के बैठने के लिए हाल की व्यवस्था नहीं होने पर सचिव अरविंद गंगवार की जमकर फटकार लगाई और तत्काल काम पूरा कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद दोपहर करीब एक घंटा उन्होंने डीपीआरओ कार्यालय में विभागीय योजनाओं की प्रगति जानी। बीडीओ और एडीओ पंचायतों को लेकर निर्देश दिए कि वह काम पारदर्शिता के साथ करें।
ये भी पढ़ें - बरेली: 50 बाढ़ नियंत्रण चौकियों से होगी निगरानी
