अयोध्या: बीस करोड़ की लागत से सूर्य कुंड का होगा कायाकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश की योगी सरकार रामनगरी से चार किलोमीटर दूर दर्शननगर में स्थित सूर्य कुंड को विकसित करने जा रही है। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से सूर्य कुंड का कायाकल्प किया जाएगा। अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी ने सूर्य कुंड का भी दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने …

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश की योगी सरकार रामनगरी से चार किलोमीटर दूर दर्शननगर में स्थित सूर्य कुंड को विकसित करने जा रही है। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से सूर्य कुंड का कायाकल्प किया जाएगा। अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी ने सूर्य कुंड का भी दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की बात कही थी जिसको लेकर अब विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ नीरज शुक्ला ने बताया कि पर्यटकों को अयोध्या में कम से कम 3 दिन रोकने के लिए अयोध्या के आसपास के जो पौराणिक स्थल हैं उनको विकसित किया जा रहा है उसी में सबसे पहले सूर्य कुंड को विकसित किया जाएगा। सूर्य कुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी जिसको व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा जो धार्मिक संबंधी वस्तुएं विक्रय करेंगे।

विकास प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर नीरज शुक्ला ने बताया कि सूर्य कुंड को विकसित करने के लिए कार्य योजना बना ली गई है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले सूर्य कुंड परिसर की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा। सूर्य कुंड परिसर में ही भगवान राम के व्यक्तित्व कृतित्व को लेकर लेजर शो भी दिखाया जाएगा।

सूर्य कुंड में सारी एक्टिविटीज द्वितीय पाली यानी की शाम को ही रखी जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित किए जाएंगे और पार्क में ही झूले लगाए जाएंगे। परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही हवन कुंड नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी।

शाम को 7ः00 से 8ः30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे। लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है। इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे। जो सुबह या दोपहर टहलने आते हैं उनके लिए परिसर में फ्री व्यवस्था होगी उनको टिकट नहीं लेना पड़ेगा। टिकट भी न्यूनतम शुल्क पर होगा।

संबंधित समाचार