लखनऊ: संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिलने KGMU पहुंचे CM Yogi

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह संजीव जीवा हत्याकांड में घायल हुई बच्ची और सिपाहियों से मिलने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे। सीएम योगी बच्ची के लिए चॉकलेट भी लेकर आये। वहीं बच्ची की मां से मुलाकात के बाद सीएम ने डॉक्टरों से मुलाकात की और बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम ने घायल सिपाही से भी मुलाकात की और सिपाही से बातचीत कर स्वास्थ्य का हाल जाना।

CM YOGI Trauma @
घायल बच्ची का हाल चाल लेते CM Yogi

बता दें कि बुधवार को लखनऊ हाईकोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ गोली बरसा कर हत्या कर दी गई। वहीं गोलीबारी के दौरान एक 18 माह की बच्ची हुई और दो सिपाही घायल हो गए थे। बच्ची का इलाज़ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक गोली बच्ची के सीने में लगी और उसके एक फेफड़े को पंचर कर दिया। हालांकि हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घायल हुए दो सिपाही में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और दूसरे का इलाज़ जारी है।

WhatsApp Image 2023-06-08 at 11.24.38f
घायल सिपाही से मुलाकात करते CM Yogi

ये भी पढ़ें:- संजीव जीवा हत्याकांड में गोली लगने से घायल बच्ची के चेस्ट में फंसी गोली, KGMU के ट्रामा में जल्द होगी सर्जरी

संबंधित समाचार