बरेली: जीआरपी थाने में तैनात सिपाही पर लगाया लोहे का जीना चोरी का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जीआरपी सिपाही पर उसके पड़ोस में रहने वाली युवती ने उसके घर का लोहे का जीना चोरी करने का आरोप लगाया गया। पीड़िता का कहना है कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पीड़िता ने अजय कुमार पुत्र विजय कुमार (GRPF थाना इज्जतनगर जिला बरेली पर तैनात), शोषित कुमार व नाजिर अहमद व कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा जीना चोरी करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के अनुसार सोनम खान पुत्री जमील खान निवासी सिविल लाईन माल गोदाम जक्शन पुलिस चौकी के पास थाना कोतवाली में रहती है। उनका कहना है कि GRPF थाना इज्जतनगर में तैनात सिपाही 3 जून को सुबह लगभग 4:30 बजे उनका लोहे का जीना चुराया। यह घटना सीसीटीबी में कैद हो गई। उसने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद जक्शन चौकी से पुलिस ने आके जानकारी ली तो जीना आरोपी के पास पाया गया, लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। जब आरोपियों को इसका पता लगा तो आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद कार्रवाई न होने पर महिला आज एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: फिलहाल आठ दिन तक बरकरार रहेगी मजार की यथा स्थिति

संबंधित समाचार