लखनऊ : 13 साल की बच्ची का शव सड़क पर रख परिजनों ने किया प्रर्दशन, मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग पर अड़े
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के इन्दिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित तकरोई इलाके में बीते बुधवार को एक 13 साल की बच्ची का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की दुषकर्म के बाद हत्या की गई है। हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के दो युवकों पर लगा है। परिजनों ने आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर बच्ची का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया है।
वहीं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। दरअसल, यूपी में लव जिहाद के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। राजधानी के इन्दिरा नगर स्थित तकरोई बाजार में एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सात जून को साहिद नाम के युवक ने घर में घुसकर बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया। नाबालिग के विरोध करने पर आरोपित ने पहले हथौड़ी मारकर नाबालिग को घायल कर दिया बाद में उसको फंदे पर लटका कर जान से मार दिया।
गुरुवार को परिजनों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन परिजन कमिश्नर या फिर डीएम को मौके पर बुलाने को लेकर अड़े रहे। परिजन जिलाधिकारी के सामने अपनी मांग रखना चाह रहे थे।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया है कि दूसरे समुदाय के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन पूरे मामले पर लीपापोती करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा, नौकरी व इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाया जाय। जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : पर्यटकों के लिए नहीं खुल रही डिजिटल रामायण गैलरी, पर्यटन विभाग के पास भी कोई जानकारी नहींं
