अयोध्या : सरयू में स्नान के दौरान एक हफ्ते में 10 लोग डूबे, चार की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ इन दिनों डूबने की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रतिदिन दो से चार यात्रियों के डूबने जैसी घटना हो रही है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए उपाय नहीं कर सका है। गुरुवार को भी दो युवक सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने लगे, जिसमें से एक को तो नाविक ने बचा लिया, जबकि दूसरा अभी भी लापता है।

सरयू नदी में बीते 1 जून से 8 जून तक 10 लोग डूब चुके हैं, जिसमें 6 लोगों को जल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है, लेकिन चार की डूबने से मौत हो गई है। 3 जून को दो युवक, उसके बाद 6 जून को चार लोगों के डूबने की घटना सामने आई, जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने दो युवक कपिल और राजकुमार को बचा लिया था।

एक युवती महादेव चौराहा थाना मुंडेरवा बस्ती की रहने वाली 18 वर्षीय शीतल सोनी और रतनपुर बाबू थाना खास हरैया बस्ती के रहने वाले 21 वर्षीय रत्नेश वर्मा लापता हो गए थे। युवती का शव गुरुवार को बालू घाट के पास से मिला है। गुरुवार को बारुन बाजार से आये दो युवक 17 वर्षीय नितिन और 18 वर्षीय विपिन सरयू नदी में स्नान करने पहुंचे थे। युवक नितिन लापता हैं।

ये भी पढ़ें - बहराइच : India-Nepal border पर छापेमारी में 20 बोरी यूरिया बरामद, साइकिल हो रही थी तस्करी

संबंधित समाचार