बहराइच : India-Nepal border पर छापेमारी में 20 बोरी यूरिया बरामद, साइकिल हो रही थी तस्करी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिला कृषि अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गुरुवार को भारत नेपाल सीमा पर छापेमारी करते हुए सात साइकिल से 20 बोरी भारतीय यूरिया बरामद की। टीम ने मौके से पांच खाद तस्करों को पकड़ा है। जबकि दो नेपाल सीमा की ओर फरार हो गए। सभी के विरुद्ध मोतीपुर थाने में जिला कृषि अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। फरार दो खाद तस्करों की तलाश एसएसबी ने शुरू कर दी है।
जनपद के मोतीपुर तहसील क्षेत्र में भारतीय खाद की तस्करी जोरों पर हो रही है। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला कृषि अधिकारी को छापेमारी के निर्देश दिए।

गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, सुशील प्रजापति के साथ एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक प्रसेन चौधरी, पावमी चंद्र, गणेश चक्रवर्ती, पाटिल मारुति, देवकर शोभनाथ के साथ भारत नेपाल सीमा पर छापेमारी शुरू की। टीम ने भारत नेपाल सीमा पर बलाई गांव में पिलर संख्या 663 के पास साइकिल से जा रहे लोगों को रोका तो उनके पास भारतीय यूरिया बरामद हुई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मौके से पांच लोगों को पकड़ लिया गया। जबकि दो लोग नेपाल सीमा की ओर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आए साइकिल से 20 बोरी यूरिया बरामद हुई है।

WhatsApp Image 2023-06-08 at 19.12.47

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए खाद तस्करों की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बलाई गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र जय बहादुर, रंजीत कुमार पुत्र अंत कुमार, लक्ष्मण पुत्र रामनारायण, राजेश कुमार और रामप्रसाद पुत्र कर्ण सिंह के रूप में हुई है। सभी के विरुद्ध मोतीपुर थाने में जिला कृषि अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बरामद साइकिल और पांचो तस्करों को मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि खाद को उन्होंने स्वयं कब्जे में लिया है। वहीं फरार दो तस्करों की तलाश एसएसबी ने शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : 13 साल की बच्ची का शव सड़क पर रख परिजनों ने किया प्रर्दशन, मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग पर अड़े

संबंधित समाचार