बहराइच : ससुराल से लौट रहे युवक से बाइक सवारों ने की लूटपाट, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । हरदी थाना के महसी-बहराइच मार्ग पर रमपुरवा जीआईसी स्कूल के नहर पटरी पर लगी झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने गुजर रहे युवक को बाइक से गिरा दिया। चाकू के नोंक पर नकदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोंडा के कटरा थाना क्षेत्र के नरायनपुर कला अवस्थी पुरवा निवासी हरीश अवस्थी खैरीघाट थाना के बेहड़ा निवासी अपनी साली के साथ बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। हरदी थाना के रमपुरवा स्थित नहर पटरी के कच्चे रास्ते पर हेलमेट लगाए बाइक सवार दो लुटेरों ने पीड़ित की बाइक रमपुरवा जीआईसी के पास गुरुवार रात नौ बजे रोक ली। चाकू के नोक पर 17 हजार पांच सौ नकदी व मोबाइल छीनकर भाग निकले, सूचना पुलिस को दी।

एएसपी ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व सीओ जेपी त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे। एसओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि नहर के किनारे से मुख्य मार्ग बहराइच-सीतापुर हाईवे निकला है। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : अण्डरपास संघर्ष मोर्चा कल डीएम को सौंपेगा रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन

संबंधित समाचार