कानपुर देहात : सराफा व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने में कोतवाल व दरोगा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने चार दिन पहले कार का पीछा कर जनपद औरैया कोतवाली क्षेत्र में सराफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली। कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना पर देहात एसपी ने गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास से पूरी चांदी बरामद कर ली। मामले में इंस्पेक्टर अजलपाल व दरोगा चिंतन कौशिक को औरैया पुलिस को सौंप दिया है। जबकि हेड कांस्टेबल फरार हो गया। देर रात इंस्पेक्टर के आवास से 50 किलो चांदी बरामद हुई और औरैया टीम मौके पर आ गई थी, जो इंस्पेक्टर व दरोगा को ले गई है। जबकि हेडकांस्टेबल की तलाश की जा रही है।

आगरा जाते समय औरैया में लूटी चांदी

जनपद आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। गुप्त सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर उसके पीछे लग गए और औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली और वहां से भाग निकले।कारोबारी ने बुधवार को औरैया पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर एसपी औरैया ने कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को जानकारी दी। गुरुवार की देर रात छापा मारने के लिए एसपी खुद बाइक से इंस्पेक्टर के आवास पहुंचे और चांदी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें : 'पहले लड़कियों की शादी 14-15 साल में हो जाती थी, वे 17 में मां भी बन जाती थीं', कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

संबंधित समाचार