Kashipur News : पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दबोचा चोरी का आरोपी, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात चोर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद ही चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला अल्ली खां निवासी तनवीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 6 जून 2023 की रात्रि में चोर उसकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तार समेत चोरी कर ले गए। 

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगालते हुए 12 घंटे में ही चोरी का खुलासा करते हुए अल्ली खां निवासी जलीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Kashipur News : खतौनी कंप्यूटरीकृत न होने पर विधायक ने जताई नाराजगी, दिया अल्टीमेटम

संबंधित समाचार