संभल: शोभायात्रा को लेकर मारपीट-पथराव में चार घायल, 43 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ब्राह्मण व अनुसूचित जाति के लोगों के बीच मारपीट और पथराव, कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाले हालात

ढाढ़ोल गांव में हुए बवाल को लेकर गिरफ्तार लोग

बहजोई (संभल), अमृत विचार। मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर बहजोई थाना क्षेत्र के ढाढ़ोल गांव में बवाल हो गया। ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा का विरोध करते हुए अनुसूचित जाति के लोगों ने अपने मोहल्ले में रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। मारपीट और पथराव में दंपति सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले 52 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बदायूं जनपद की इस्लामनगर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज को भी नामजद किया गया है।

  • पुलिस ने 52 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • हनुमान मूर्ति स्थापना से पहले शोभायात्रा के विरोध पर हुआ बवाल

बहजोई के गांव ढाढ़ोल में हनुमान मंदिर में मूर्ति की स्थापना से पहले ब्राहमण समाज व अन्य जाति के लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर मूर्ति रखकर डीजे के साथ गांव में शोभायात्रा निकाल रहे थे। अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी वाले मोहल्ले में शोभायात्रा का विरोध करते हुए लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चले और फिर पथराव होने लगा।। पथराव से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। सूचना मिलते ही कोतवाल पंकज लवानिया भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। हालात काबू में नहीं आने पर एसपी चक्रेश मिश्र चार थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने सख्ती कर हालात को काबू में किया। मौके से एक पक्ष के 21 तथा दूसरे पक्ष के 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पथराव में अंतराम और उसकी पत्नी बॉबी सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस्लामनगर के ईओ सहित 52 पर रिपोर्ट, 42 गिरफ्तार
बहजोई। ढाढ़ोल में हुए बवाल को लेकर बहजोई थाने में उपनिरीक्षक अजीत सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें बदायूं जनपद की इस्लामनगर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज को भी नामजद किया गया है। सलिल ढाढ़ोल गांव के ही रहने वाले हैं। इसके अलावा विक्रम शर्मा, रविकांत, राजीव, भोजराज, राजीव कुमार, अनिल कुमार, संजय, सतानंद शर्मा, सुधांशु शर्मा, नवनीत शर्मा, दीपक, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रियांशु, विवेक, लालता, संजय दत्त शर्मा, शक्ति, रजनीश, ऐलान सिंह, अजय कुमार, अवधेश, बंटी, मनोहर, शिवनारायण, आकाश, राहुल, महिलाल, भूरे सचिन, धर्मवीर, राजकुमार, पप्पू, गजेंद्र, प्रदीप, रवि कुमार, राहुल, भूप सिंह, पदम सिंह, वीरेश, टिंकू, विनोद, नरेश, दयाशंकर, सौरभ, वेद प्रकाश, अंकुर हुलास राय, बंटी, केशव, गोपाल आदि को नामजद करते हुए 15-20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आंबेडकर जयंती यात्रा न निकलने देने से शुरू हुआ था विवाद
बहजोई। दलित समाज के लोग 14 अप्रैल को गांव में आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकालना चाहते थे। इसे लेकर थाने पर अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने इस शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी थी। तब दूसरे पक्ष पर अनुमति देने में रोढ़ा अटकाने का  आरोप लगाया गया था। तभी से दोनों पक्षों में खटास चली आ रही थी। जैसे ही हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बात उठी तभी दूसरे पक्ष ने ठान लिया था कि वह गांव में मूर्ति भ्रमण नहीं कराने देंगे। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस व एलआईयू इस विवाद को नहीं भांप पाई।

बहजोई के गांव ढाढ़ोल दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान पथराव भी हुआ। इसमें कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। 43 लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से 52 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शांति व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। -चक्रेश मिश्र, एसपी

ये भी पढ़ें:- संभल : अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, महिला सहित दो घायल

संबंधित समाचार