संभल : अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, महिला सहित दो घायल
सवार थे पांच लोग, घायलों ने निजी चिकित्सक में कराया उपचार, बनियाठेर थाना क्षेत्र के आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर टी-प्वाइंट के पास दुर्घटना
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर टी-प्वाइंट के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों का उपचार निजी चिकित्सक से कराया गया है।
जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के कस्बा राजा का सहसपुर निवासी नूर मोहम्मद ई-रिक्शा चलाता है। शुक्रवार की सुबह चालक बिलारी से ई-रिक्शा में सवारी लेकर आ रहा था। सुबह साढ़े 11 बजे वह मुरादाबाद रोड स्थित टी-प्वाइंट स्थित स्पीड-ब्रेकर पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदी में उतर कर पलट गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा में बैठी सवारियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच ई-रिक्शा में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में चालक नूर मोहम्मद तथा जूली पत्नी मोहम्मद उमर निवासी अकरौली थाना बनियाठेर घायल हो गए। अन्य सवारियों को मामूली चोटें लगीं।घायल चालक व महिला का उपचार निजी चिकित्सक से कराया गया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाह फरीदा सुल्तान की हुई गवाही, अब 22 जून को होगी सुनवाई
