बरेली: मुख्य डाकघर में सर्वर डाउन, हुआ हंगामा
बरेली, अमृत विचार: मुख्य डाकघर में सर्वर डाउन की समस्या के बीच लोगों को आधार कार्ड बनवाने, संशोधित व सत्यापन कराने के लिए शुक्रवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह नौ बजे से ही लोग एकत्रित हो गए थे। इनके लिए दो काउंटर बनाए गए थे। यहां करीब 200 लोग पहुंचे थे, जिनकी लाइन डाकघर के गेट के बाहर तक देखने को मिली।
ये भी पढ़ें - बरेली: ओपीडी से दो डॉक्टर नदारद, मरीजों को इलाज के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार
बीच-बीच में सर्वर फेल होने की समस्या भी देखी गई। इससे बीच-बीच में काम बाधित रही। गर्मी के बीच लोगों का धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। हालांकि विभाग अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। सर्वर डाउन की समस्या खत्म होने पर लोगों का काम कराया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: आबकारी टीम ने 80 घरों में की छापेमारी, 183 लीटर शराब बरामद
