बरेली: आबकारी टीम ने 80 घरों में की छापेमारी, 183 लीटर शराब बरामद
बरेली, अमृत विचार : आबकारी विभाग और प्रवर्तन की टीम ने शुक्रवार सुबह भोजीपुरा के तीन गांवों में छापेमारी कर 80 घरों में 183 लीटर शराब बरामद की। 22 क्विंटल लहन और कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया। जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि भोजीपुरा, गिहार बस्ती और कंचनपुर गांव में टीम ने छापेमारी की।
ये भी पढ़ें - बरेली: सेवा समाप्त के आदेश पर भड़के कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, ओपीडी में भटकते रहे मरीज
इस दौरान शराब कारोबारी घरों को छाेड़कर भाग गए। मौके से अवैध शराब, गैस सिलिंडर, चूल्हा समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए। मामले में छह अभियोग दर्ज कराए गए हैं। टीम में आबकारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, प्रवर्तन टीम के इंस्पेक्टर दिनेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: एक्सयूवी कार न मिलने पर पत्नी के न्यूड फोटो किए वायरल, पिता की हार्ट अटैक से मौत
