बरेली: अशफ मिस्टर और नैयसी बनीं मिस फेयरवेल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में फेयरवेल पार्टी हुआ। कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक आदित्य मूर्ति, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. एमएस भटोला, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरपी सिंह, ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा, पैरामेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सीएम चतुर्वेदी एवं उप-प्राचार्य डाॅ. आशीष चौहान (पीटी) के द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: मुख्य डाकघर में सर्वर डाउन, हुआ हंगामा

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच फाइनल ईयर के छात्रों में से मिस्टर और मिस फेयरवेल के रूप में मिस्टर अशफ व मिस नैयसी भारद्वाज को चुना गया। पैरामेडिकल काॅलेज वाइब्रेट क्लब की उपाध्यक्ष कृतिका पाण्डेय ने सभी का स्वागत भाषण से किया। ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं पास होकर जा रहे हैं।

वे अपने-अपने क्षेत्र में लगन से कार्य कर अपना नाम रोशन करे तथा जीवन को सफल बनाए। इसका संचालन पैरामेडिकल वायब्रेन्ट क्लब के मो. रफी, रश्मि,अमनराज, शीतल, सार्थक निश्रा, निखिल कुमार शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: ओपीडी से दो डॉक्टर नदारद, मरीजों को इलाज के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार

संबंधित समाचार