बरेली: रवि योग में मनेगी देवशयनी एकादशी, 4 माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य
इस माह के बाद सीधे नवंबर में गूंजेगी शहनाई, जून के बाद नही होंगे वैवाहिक कार्यक्रम, 29 जून को मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी , 26 जून तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
बरेली, अमृत विचार: देवशयन एकादशी के बाद 4 महीने तक मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। 29 जून को देवशयन एकादशी मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार विष्णु देव के योग निद्रा में जाने के बाद वैवाहिक व कोई भी मांगलिक कार्य अक्टूबर माह तक नहीं होंगे। 26 जून तक वैवाहिक व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ लग्न के लिए अंतिम तिथि है।
इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर माह तक मांगलिक कार्यों के लिए कोई भी शुभ तिथि नही। इसके बाद सीधे नवंबर माह से देवोत्थान एकादशी पर देवता के जागने पर ही वैवाहिक व मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस माह में भी अब सिर्फ 5 ही शुभ तिथियां हैं, जिनमें मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं।
सुबह 3:15 से अगले दिन 2:40 बजे तक मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी: पशुपति नाथ मंदिर में पुजारी पं. मुकेश मिश्रा ने बताया कि रवि योग का योग बन रहा है, जो सुबह 5: 30 से शाम 4:25 बजे तक रहेगा। देवशयनी एकादशी सुबह 3:15 बजे से होगा और 30 जून को सुबह 2:40 बजे तक रहेगा। इसके बाद दिन में 12 बजे से 4:35 बजे तक व्रत खोला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विश्राम के दौरान चातुर्मास में जाप, अनुष्ठान, पूजा -पाठ करना बहुत ही शुभकारी माना जाता है। इस बीच वैवाहिक कार्यक्रम, उपनयन संस्कार, गृहप्रवेश आदि मांगलिक कार्य नही करना चाहिए।
वर्जित काल में होना चाहिए आत्मसंयम: ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित ने बताया कि वर्जित काल में आत्मसंयम होना चाहिए। इस अवसर पर लक्ष्मी माता की विधिवत पूजा पाठ करने पर सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुओं को चावल, मिर्च, मसालों से तैयार व्यंजनों का सेवन वर्जित है।
- इस माह इन तिथियों में हो सकते हैं वैवाहिक कार्यक्रम
11 जून- मुहूर्त दोपहर 02:32 से 12 जून प्रातः 05:23 तक
12 जून- मुहूर्त सुबह 05:23 से प्रातः 09:58 तक
23 जून - मुहूर्त सुबह 11:03 से 24 जून सुबह 05:24 तक
24 जून - मुहूर्त सुबह 05:24 से रात्रि 11:16 तक
26 जून - मुहूर्त दोपहर 01:19 से सुबह 05:25 तक
नवंबर -23, 24, 27, 28 और 29, दिसंबर- 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15
ये भी पढ़ें - बरेली: कलेक्ट्रेट में तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग
