बरेली: कलेक्ट्रेट में तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग
हादसे के 15 मिनट तक नहीं कट सकी बिजली सप्लाई, दमकल टीम और होमगार्डों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू
बरेली, अमृत विचार : डीएम कार्यालय के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। मौके पर सैकड़ाें लोगों का जमावड़ा लग गया। हादसे के 15 मिनट तक बिजली सप्लाई नहीं काटी गई। केबिल जलती रही। दमकल टीम और होमगार्डों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें - बरेली: आबकारी टीम ने 80 घरों में की छापेमारी, 183 लीटर शराब बरामद
शुक्रवार अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम दफ्तर के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक धमाका हुआ।कार्यालय में काम कर रहे अलग-अलग विभागों के कर्मचारी बाहर निकल आए। धमाके के बाद ट्रांसफार्मर में भरा तेल फैल गया और आग भड़क उठी। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ड्यूटी पर मुस्तैद होमगार्डों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। हादसे के करीब 15 मिनट तक सप्लाई नहीं काटी गई। इससे केबिल में करंट की वजह से रुक-रुककर स्पार्किंग होती रही। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद काफी संख्या में लोग मोबाइल में घटनाक्रम को कैद करने में जुटे रहे।
बाइकाें तक पहुंचती चिंगारी तो कुछ और होता मंजर: जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, उसके पास सूखी लकड़ी रखी थीं। यहां बड़ी संख्या में बाइक भी खड़ी थीं। गनीमत रही कि दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। अगर आग लकड़ी और बाइकों तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें - बरेली: सेवा समाप्त के आदेश पर भड़के कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, ओपीडी में भटकते रहे मरीज
