बरेली: रामगंगा में नहीं जा रहा शहर के सीवर का पानी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सुभाष नगर नाले को सीवर ट्रंक लाइन से जोड़ा जाएगा, एसटीपी से स्वच्छ पानी किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा, मेयर ने सरायतल्फी में एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार : मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने कहा है कि रामगंगा अब स्वच्छ है। इसमें शहर के नालों और सीवर का पानी नहीं जा रहा है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सरायतल्फी में एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान कही।

सरायतल्फी में 35 एमएलडी का एसटीपी प्लांट लगा है। इसमें शहर के सभी नालों के पानी की पाइप लाइन जुड़नी है। इस समय यहां 2 एमएलडी का एक प्लांट ही चल रहा है। मेयर ने कहा कि सुभाष नगर नाले को सीवर ट्रंकलाइन से जोड़ा जाएगा। इससे वहां जलभराव की समस्या नहीं आएगी। जल निगम एसटीपी प्लांट बनवा रहा है, जो अपना काम समय से पूरा नहीं कर पाया है।

मेयर ने बताया कि आसपास के किसान भी अपने खेत के लिए पानी मांग रहे हैं। एसटीपी से उन्हें भी साफ पानी दिया जाएगा। इससे खेतों की सिंचाई हो सकेगी। अफसरों ने उन्हें बताया कि प्लांट अभी पूरी क्षमता से नहीं चल पाया है। सुभाष नगर नाले का पानी शोधन कर नदी में भेजा जा रहा था। मेयर ने सुभाष नगर पुलिया के नीचे भरने वाले पानी से निजात के लिए यहां के नाले को सीवर ट्रंक लाइन से जोड़ने की बात जल निगम के अफसरों से कही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रवि योग में मनेगी देवशयनी एकादशी, 4 माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

संबंधित समाचार