आगरा : सनकी पति की कर्तूत जान हो जाएंगे हैरान, अपार्टमेंट में चिपकाए अपनी ही पत्नी के अश्लील पोस्टर..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आगरा । कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायके में रह रही पत्नी के एक अपार्टमेंट में पति ने अश्लील पोस्टर लगा दिए। पत्नी के विरोध करने पर जमकर हंगामा और मारपीट का प्रयास भी किया। जिसके बाद महिला ने खुद को फ्लैट में बंद करके अपनी जान बचाई। मामले में थाने में तहरीर दी गई है।

बता दें युवती की शादी अप्रैल 2012 को हुई थी, जिसकी ससुराल ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्थित है। पत्नी का कहना है कि पति आपराधिक प्रवृत्ति का है, वह भाई की हत्या के आरोप में अपनी पहली पत्नी को जेल भी भिजवा चुका है। बाद में वह शादीशुदा होने की बात छिपाकर मुझसे शादी भी कर ली, शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन फिर वह मुझे प्रताड़ित करने लगा। इस वजह से मैं मायके में आकर रहने लगी, लेकिन अब यहां आकर भी वो मुझे परेशान कर रहा है। सात जून की सुबह उसने अपार्टमेंट में आकर उसके अश्लील पोस्टर लगाए। उससे मारपीट का प्रयास किया, शोर मचाने पर लोगों को आता देख धमकी देकर भाग गया। पोस्टर लगाते हुए पति का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सुलह के लिए बुलाई पंचायत में पति ने पिता के मित्र पर तेजाब डाल दिया था, जिसका अभियोग एत्माद्दौला थाने में दर्ज है। मामले में पत्नी ने कमला नगर थाने में तहरीर दे दी है।

ये भी पढ़े - झांसी : शटडाउन वापस लिए बिना ही ऑपरेटर ने लाइन कर दी चालू, युवक झुलसा

संबंधित समाचार