कानपुर : रावतपुर में मकान में छापेमारी, पकड़ा गया सेक्स रैकेट हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर में क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करके पांच महिलाओं और एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान इलाकाई लोगों ने सेक्स रैकेट चलाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आनंद नगर में मनोज कुमार वर्मा के घर कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों को एतराज था। शनिवार शाम करीब चार बजे मोहल्ले के लोगों ने मकान के बाहर ताला डाल कर पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची रावतपुर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो महिलाएं, संचालिका और अधेड़ उम्र का व्यक्ति हिरासत में लिया गया। एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरानव कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। मोहल्ले वालों की मानें तो मुरादाबाद निवासी कथित संचालिका की देखरेख में एक माह से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
संचालिका का पति अशोक वाटिका चौराहे पर आम का ठेला लगाता है। वहीं एक अधेड़ जो कमीशन पर ग्राहक बुलाकर लाता था उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि नौबस्ता निवासी मकान मालिक मनोज वर्मा भी इस काम में शामिल है। पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हिरासत में बाहर निकालकर जीप में बैठाई गईं महिलाओं व पुरुष को देखकर इलाके के लोग गंदा काम किए जाने की बात कहकर हंगामा करने लगे। जिन्हें पुलिस ने समझाबुझाकर शांत कराया।
इस मामले में एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। पांच महिलाओं, एक अधेड़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जैसे भी होता है, मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
बजरंग दल की सहायता से खुला खेल
इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों को घिनौने खेल की जानकारी हुई थी। जिसके बाद वह लोग दबंग संचालिका से सामना नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद उन लोगों ने क्षेत्र के एक मददगार बजरंग दल कार्यकर्ता से मदद मांगी। इसके बाद उन्होंने पुख्ता करने के बाद पुलिस को जानकारी दी और रैकेट का पर्दाफाश हुआ।
यह भी पढ़ें : बस्ती : जी-20 जनभागीदारी कार्यशाला में डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर रखे विचार
