शाहजहांपुर: नगर निगम ने जेसीबी से ढहाया रिक्शा स्टैंड, सपा करेगी आंदोलन
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा- जिला प्रशासन ने की वादाखिलाफी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एसके सिंह के निर्देशन में शहर की मुख्य बाजार बहादुरगंज में स्थित रिक्शा स्टैंड पर शनिवार को जेसीबी चलवा दी गई। हालांकि ठेले वालों ने इसका विरोध किया, लेकिन उनकी एक न सुनी गई और पूरा रिक्शा स्टैंड जेसीबी से ढहा दिया गया।
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने इसे नगर निगम और जिला प्रशासन की वादाखिलाफी करार दिया है। उनका आरोप है कि भाजपा का मेयर बनते ही गरीबों की रोजी-रोटी छीन ली गई। ठेले और खोमचे लगाने वालों को उचित स्थान नहीं दिया तो सपा आंदोलन करेगी।
बता दें कि नगर निगम ने कई साल पहले बहादुरगंज में रिक्शा स्टैंड टीन शेड डालकर बनवाया था, जिससे चालक अपना रिक्शा खड़ा कर सकें। कुछ दिनों तक तो इसमें रिक्शे वाले खड़े होते थे, लेकिन बाद में ठेले और खोमचे लग गए। जब भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता तो रिक्शा स्टैंड खाली कराया जाता, लेकिन फिर ठेले और खोमचे लग जाते। पिछले साल रिक्शा स्टैंड के पास महिलाओं के लिए शौचालय बनाया गया था।
नगर निगम ने स्टैंड परिसर से खोखे हटाने के लिए कहा गया था। इस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने मध्यस्थता कर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से ठेले और खोमचे वालों को अन्यत्र जगह दिलाने की मांग उठाई थी। फिर यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
नगर निगम चुनाव होने के बाद अधिकारियों ने ठेले-खोमचे लगाने वालों से कहा था कि एक सप्ताह के अंदर खोखे आदि हटा लें। लेकिन किसी ने नहीं हटाए थे। शनिवार की दोपहर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, कर्मचारियों और सिपाहियों को लेकर रिक्शा स्टैंड पर गए। सभी दुकानदारों ने अपना खोखा आदि हटा लिया। बुलडोजर टीन शेड ढहा दिया। इस दौरान दुकानदारों की अधिकारियों से नोकझोंक हुई। अधिकारियों ने कहा कि रिक्शा स्टैंड था और अतिक्रमण रखा था।
अन्यत्र जगह नहीं दी तो होगा आंदोलन
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा है कि शाहजहांपुर में भाजपा का महापौर जीतते ही नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन ने मौजूदा भाजपा सरकार में गरीबों की रोजी रोटी छीनना शुरू कर दिया है। बहादुरगंज रिक्शा स्टैंड ढहाकर उन परिवारों के पेट पर लात मारने का काम किया है, जो यहां ठेला लगाकर रोटी का जुगाड़ करते थे, जबकि जिला प्रशासन ने वादा किया था कि पहले इन गरीब लोगों को दूसरे किसी स्थान पर जगह दी जाएगी, तब उन्हें यहां से हटाया जाएगा।
ऐसा न करके नगर निगम और जिला प्रशासन ने वादाखिलाफी करने का काम किया है। उन्होंने मांग की है कि फड़ व ठेला लगाने वाले लोगों को शहर में ही उचित स्थान पर कहीं जगह दी जाए अन्यथा जनहित में गरीबों को रोजी-रोटी दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।
अतिक्रमण हटाने व साफ-सुंदर शहर बनाने की दिशा में काम शुरू
महापौर अर्चना वर्मा का कहना है कि बहादुरगंज में रिक्शा चालकों की सुविधा के लिए स्टैंड बनवाया गया था। रिक्शा चालक भी अपने परिवार का पेट पालने के लिए गर्मी, सर्दी और बरसात की परवाह किए बगैर घर से निकलते हैं, लेकिन उनके टीनशेड पर कब्जा कर लिया गया था। वर्तमान में टीनशेड काफी जर्जर हो गया था, जिसे हटवाना जरूरी था, इसलिए प्रशासन ने हटवाया है। महानगर की जनता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। महानगर को अतिक्रमणमुक्त करने और साफ-सुंदर शहर बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जनप्रतिनिधियों ने उठाए जर्जर सड़कों और बिजली की दुर्दशा के मुद्दे
