अमरोहा : भाई को बदमाश बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हसनपुर/अमरोहा, अमृत विचार। महिलाओं ने फिल्मी अंदाज में युवक को अपना भाई बताकर उसे बदमाश करार दिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कई महिलाएं एक युवक को बीच में बैठाकर उसे अपना भाई व बहनोई के साथ ही बदमाश बता रही हैं। युवक के हाथ में 315 बोर का कारतूस भी है। वीडियो में महिलाएं हंसकर अपने भाई की बदमाशी की तारीफ कर रही हैं। युवक भी अपने आपको बदमाश बता रहा है।
हालांकि, वीडियो में मौजूद युवक व महिलाएं पहचान में नहीं आ रही हैं। वीडियो नगर के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो किस मकसद के लिए डाला गया है इसका पता नहीं लग पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी है, जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: 100 रुपये देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, परिजनों को बेहोश मिली पीड़िता
