रामपुर पहुंची पीवीवीएनएल की एमडी, रेवेन्यू बढ़ाने और लाइन लॉस कम कराने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की एमडी चैत्रा वी रविवार को रामपुर पहुंची। उन्होंने नए कनेक्शन दिलाने के बाद शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए। राजस्व को बढ़ाने और लाइन लॉस को हर हाल में कम कराने के निर्देश दिए। साथ ही पांच साल से जमे हुए संविदा कर्मचारियों के स्थानातंरण कराए जाने की भी बात कही।

एमडी ने विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान अफसरों को दिशा निर्देश दिए। जनपद में उपभोक्ताओं के घरेलू, कमर्शियल कनेक्शनों के बारे में भी जानकारी की। सभी अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही बार-बार बिजली चोरी करने वाले डिफॉल्टर और मीटर टेम्पर कराने वाले लोगों के खिलाफ बिजली चोरी माफिया के तहत कार्यवाही कराने के भी निर्देश दिए।

 उन्होंने एसडीओ, जेई को सीयूजी नंबर पर आई कॉल को अटैंड करने को भी बोला। पीएसी के संग बिजली चेकिंग करने की भी बात कही। कहा कि जो निगम के बकाएदार हैं, उनसे अदायगी कराएं। बकाया जमा नहीं करने पर उनको पुन: नोटिस दिए जाएं। जिससे कि वह समय के अनुसार जमा करें। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मुरादाबाद जोन एनके मिश्र, अधीक्षण अभियंता राजीव गर्ग, अधिशासी अभियंता भीष्म तोमर, इमरान खान, नरेश कुमार, मोहम्मद कमरूद्दीन व सभी उपखंड अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन में यूपी के रामपुर ने मारी बाजी

 

संबंधित समाचार