लखनऊ: प्रमोशन के लिये दौड़ लगा रहे एसएसबी के जवान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। प्रमोशन के लिए तेज धूप में दौड़ लगा रहे एक एसएसबी के जवान की मौत हो गयी। जबकि उसके कई अन्य साथी भी बीमार पड़ गये, जिनका इलाज चल रहा है। राजस्थान के अलवर जिला निवासी दाताराम (25) एसएसबी में कुक था। वह कुक से सिपाही के प्रमोशन के लिए कड़ी धूप में दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ लगा रहा था। अचानक वह गश खाकर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। 

वहीं अन्य जवानों की हालत गंभीर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज क्षेत्र अन्तर्गत बाबूखेड़ा स्थित एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर में कुक, नाई, स्वीपर, हवलदार व अन्य पदों के कर्मचारियों के प्रमोशन की दौड़ हो रही है। शनिवार शाम कई जवान पांच किमी. की दौड़ में प्रतिभाग कर रहे थे। दौड़ते समय वह गश खाकर गिर पड़े।

हालत बिगड़ती देख जवानों को ओपी चौधरी अस्पताल ले जाया गया। जहां, जवान दाताराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत नाजुक देख भर्ती कर लिया। वहीं, रविवार सुबह भी दौड़ लगाते समय कुछ जवानों की हालात बिगड़ गई। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाताराम के परिवारीजन को पुलिस ने सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें:-अपनों का ''सितम'' गैरों का मिला ''साथ'', मदद को बढ़े ''हाथ'', बेटों ने नहीं लिया हाल, जानें मामला

संबंधित समाचार