प्रयागराज : शिक्षक की पत्नी ने गले में फंदा लगाकर किया सुसाइड 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दो साल पहले हुई थी लव मैरिज, पति पर करती थी शक  

प्रयागराज, अमृत विचार। शिवकुटी थाना एक युवती ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पति को हिरासत में ले लिया है। उसे पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या की वजह उसका पति पर शक करना बताया जा रहा है। 

मूल रूप से कानपुर जिले के सचेंदी थाना क्षेत्र में भयला मऊ निवासी अर्पित पांडेय प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग में टीचर है। वह नगर के शिवकुटी थाना क्षेत्र जोंधवल मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहता है। उसने करीब दो ढाई साल पहले फतेहपुर जिले की रहने वाली अनुराधा शुक्ला से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों जोंधवल वाले मकान में साथ रहने लगे। इस बीच दोनों को रिश्ते में तकरार भी शुरु हो गयी थी।

पुलिस के मुताबिक अनुराधा को शक था कि अर्पित का किसी और से अफेयर है। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अर्पित पांडेय घर से बाहर निकल गया था। अनुराधा कमरे में अकेली थी। अनुराधा जिस कमरे में झगड़ा हुआ। उसके बगल वाले कमरे में जाकर पंखे में दुपट्टे के फंदे से लटक गई। कुछ देर बाद जब अर्पित घर लौटा, तो अनुराधा को ढूंढने लगा। बगल वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज लगाई। लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर कमरे में अनुराधा फंदे पर लटक रही थी। यह देख अर्पित स्तब्ध रह गया। 

पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर कमरे की छानबीन की। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके पति अर्पित पांडेय को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने उसके मायके और ससुराल वालों को सूचना कर दी। शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि अभी परिवार के लोग नहीं आए हैं। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Breaking News : हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत

संबंधित समाचार