रुद्रपुर: टुकटुक चालक राकेश की हत्या की रिपोर्ट हुई दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल ढाल निवासी टुकटुक चालक राकेश की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राकेश के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई की चाकू मारकर हत्या की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सरगर्मी से हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव हिलालपुर चांदपुर बिजनौर यूपी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसका भाई राकेश कुमार उर्फ पंकज अटरिया मंदिर मार्ग सिडकुल ढाल स्थित एक मकान में परिवार के साथ किराए पर रहता था और टुकटुक चलाकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। बताया कि दस जून की सुबह छह बजे वह रोजमर्रा की भांति टुकटुक लेकर काम पर निकला और देर शाम तक वापस नहीं आया तो राकेश की पत्नी मुनीता ने उसे फोन कर जानकारी दी।
मनोज के अनुसार घटना के वक्त मुनीता फर्रुखाबाद गई हुई थी। सूचना मिलने पर वह उसे लेकर रुद्रपुर पहुंचा। 11 जून की सुबह जब रुद्रपुर पहुंचे तो पता चला कि उसके भाई राकेश कुमार उर्फ पंकज का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। मनोज के अनुसार उसके भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छिपाने का प्रयास किया गया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। उधर पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेजों एवं सुरागरसी एवं पतारसी के आधार पर हत्यारों की तलाश कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
