बरेली: परिषदीय स्कूलों में मूल्यांकन प्रकोष्ठ की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए जिला स्तर पर मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है। प्रकोष्ठ स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता परखेगा और शिक्षकों की भी निगरानी करेगा।

जनपद में 2482 स्कूलों में प्रकोष्ठ के नामित सदस्य शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण संबंधी सभी कार्यों का अनुश्रवण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। बीएसए स्तर पर इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। प्रकोष्ठ के सदस्य स्कूलों में विज्ञान और गणित किट के प्रयोग की स्थिति, निपुण भारत अभियान के तहत प्रगति, टीएलएम प्रयोग की स्थिति का निरीक्षण करेंगे। 

शिक्षकों की उपस्थिति, टाइम टेबल के अनुसार शैक्षिक कार्यों के अलावा वार्षिक योजना के अनुसार विषयों की पढ़ाई हो रही या नहीं, इस पर भी नजर रखेंगे। प्रकोष्ठ के सदस्य 20 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार बीएसए को सौंपेंगे। हालांकि आए दिन परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण कराए जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षक नेता जितेंद्र पाल गंगवार का कहना है कि बीते पूरे महा क्रॉस चेकिंग अभियान चलाया गया। अब मूल्यांकन प्रकोष्ठ के माध्यम से स्कूलों का निरीक्षण कराया जाएगा। यह उचित नहीं है। इससे शिक्षण व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं।

शैक्षिक गुणवत्ता और व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर यह कवायद शुरू की गई है। रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।-विनय कुमार, बीएसए

ये भी पढे़ं- बरेली: दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला, थाने में शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

 

 

संबंधित समाचार